आज के इस आर्टिकल में हमलोग शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi) का अध्यन करेंगे। दोस्तों टेक्निकल एनालिसिस में कैंडलस्टिक पैटर्न का बहुत जयादा महत्व होता है। किसी स्टॉक या इंडेक्स के प्राइस का मूवमेंट और बाजार की स्तिथि कैंडलस्टिक पैटर्न के द्वारा समझा जाता है। जैसा के शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बाजार में गिरावट या मंडी की शुरुआत होने का संकेत देता है।
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न इन हिंदी(Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi) के इस आर्टिकल में हमलोग शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड लेना ,टारगेट सेट करना ,एवं स्टॉप लॉस लगाने के साथ इसकी बनावट ,प्रकार और शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न से जुड़ी सभी इम्पोर्टेन्ट टॉपिक को समझेंगे।
इसे भी पढ़ें – हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न
Table of Contents
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है- Understand Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi
शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न होता है और यह चार्ट पर सबसे ऊपर बनता है।
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न (Shooting Star Candlestick Pattern)जब चार्ट में सबसे ऊपर बनता है तो यह मार्किट में गिरवाट या संभावित मंडी का संकेत देता है। शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न को टूटता हुआ तारा भी कहते हैं।
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा अप ट्रेंड (Up Trend)के आखिर में और सबसे ऊपर बनता है। इस कैंडल की बॉडी(Body) छोटी होती है तथा इसका छाया(Vicks/sadow) लम्बा होता है।
इसे भी पढ़ें – इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान - Identity Of Shooting Candle Pattern
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान निनलिखित तरीके से की जाती है।
- शूटिंग स्टार पैटर्न(Shooting Star Pattern) की अकीर्ति उलटे हथोड़े के जैसे होती है।
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक(Shooting Star Candlestick) की बॉडी छोटी होती है। क्योंकि यह कैंडल जहाँ से ओपन होता है उसके ही आस पास क्लोज होता है।
- शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) की पूंछ बड़ी होती है शूटिंग स्टार कैंडल के बॉडी से कम से कम दो या तीन गुना होता है।
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक कैंडलस्टिक पैटर्न (Shooting Star Candlestick Pattern)के निचे बहुत छोटी सी छाया(Vick/Shadow) होती है एवं कभी-कभी कैंडल के निचे छाया बिकुल भी नहीं होती है।
- यह हमेशा अप-ट्रेंड में सबसे ऊपर बनता है।
इसे भी पढ़ें – डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक के प्रकार - Types Of Shooting Star Candlestick
कैंडलस्टिक पैटर्न के रंगों के आधार पर शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) दो प्रकार के होते हैं। लेकिन अगर लाल कैंडल बनता है तो ये अधिक किर्याशील मन जाता है। लाल रंग के शूटिंग स्टार से ट्रेडर को जायदा कन्फर्मेशन मिलता है।
- रेड शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक(Red Shooting Star Candlestick)
- ग्रीन शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक(Green Shooting Star Candlestick)
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण -Formation Of Shooting Star Candle Pattern
शूटिंग स्टार कैंडल का निर्माण हमेशा अप-ट्रेंड के अंत में सबसे ऊपर होता है। और यह वर्तमान ट्रेंड के ख़तम होने का संकेत देता है। यह एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न होता है। और मार्किट में गिरावट के संकेत देता है।
जब कोई स्टॉक या इंडेक्स अप-ट्रेंड में ट्रेड करते हुए किसी रेजिस्टेंस के पास आता है तो खरीदारी करने वाले ट्रेडर रेसिस्टने के पास अपना प्रॉफिट बुक करते हैं जिस कारन मार्केट निचे जाने लगता है। और ठीक उसी समय नए सेलर एक्टिव हो जाते हैं और मार्किट को निचे ले जाते है। इस तरह शूटिंग स्टार कैंडल बनता है।
इसे भी पढ़ें – बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड कब लें।
- मार्किट में कम से कम 120 से 150 पॉइंट के बढ़त के बाद शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बने।
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न आस-पास कोई रेजिस्टेंस हो या पिछले दिन का क्लोजिंग हो।
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के बाद कोई रेड कैंडल बन जाये तो शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न कन्फर्म होता है। फिर आप ट्रेड में एंट्री ले सकते हैं।
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का टारगेट कैसे सेट करें।
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का टारगेट अप-ट्रेंड के स्विंग हाई से स्विंग लो का 70-80 प्रतिशत होता है।
अगर मार्किट किसी रेंज को ब्रेक कर के 200 से 250 पॉइंट ऊपर जा के शूटिंग स्टार कैंडल बनाये जब आपका टारगेट उस रेंज के हाई के पास तक होगा।
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का स्टॉप लॉस लगाए।
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का स्टॉप लॉस बहुत छोटा होता है। आप शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के थोड़ा ऊपर स्टॉप लोस लगा सकते हैं।
अगर आप बैंकनिफ्टी में ट्रेड वकरते हैं तो शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न से 15 -20 पॉइंट ऊपर का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
सारांश
दोस्तों आज हमलोग शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi) के इस आर्टिकल में शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की बनावट ,प्रकार एवं शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न से जुड़ी सभी बेसिक कॉन्सेप्ट और फंडामेंटल को सीखा साथ ही शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड लेना ,टारगेट और स्टॉप लॉस सेट करने भी सीखा। उम्मीद है Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। फिर भी कोई डाउट या क्वेश्चन हो तो कमेंट जरूर करें।
सभी कैंडलस्टिक पैटर्न का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें।
Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi- बाजार में गिरावट के संकेत- FAQs
1.शूटिंग स्टार कैंडल का मतलब क्या होता है?
शूटिंग स्टार कैंडल एक जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न है। जो मार्केट में किसी स्टॉक या इंडेक्स के प्राइस के मूवमेंट को दर्शाता है। शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न होता है और ये अप ट्रेंड में सबसे ऊपर बनता है। ये कैंडल बाजार में संभावित गिरावट को दर्शाता है।
2.आप शूटिंग स्टार पैटर्न की पहचान कैसे करते हैं?
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान निनलिखित तरीके से की जाती है।
- शूटिंग स्टार पैटर्न(Shooting Star Pattern) की अकीर्ति उलटे हथोड़े के जैसे होती है।
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक(Shooting Star Candlestick) की बॉडी छोटी होती है। क्योंकि यह कैंडल जहाँ से ओपन होता है उसके ही आस पास क्लोज होता है।
- शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) की पूंछ बड़ी होती है शूटिंग स्टार कैंडल के बॉडी से कम से कम दो या तीन गुना होता है।
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक कैंडलस्टिक पैटर्न (Shooting Star Candlestick Pattern)के निचे बहुत छोटी सी छाया(Vick/Shadow) होती है एवं कभी-कभी कैंडल के निचे छाया बिकुल भी नहीं होती है।
- यह हमेशा अप-ट्रेंड में सबसे ऊपर बनता है।
doloribus non et veniam qui illo dolore expedita iusto pariatur sequi illum voluptas commodi consequatur rerum nihil. et et qui dolores temporibus soluta alias eveniet ducimus sunt nihil et at volupta
nobis est quo eligendi eos atque molestiae quas. ut ullam quo sed. quia nesciunt aliquid excepturi iure quisquam doloremque ex voluptatibus quasi qui commodi aut sit fugit voluptatem provident.