Learn Hammer Candlestick Pattern In Hindi-लाखों रुपया कमाने वाला कैंडल।

किसी भी स्टॉक या इंडेक्स के टेक्निकल एनालिसिस में Hammer CandleStick पैटर्न का विशेष महत्व है। व्यापारियों द्वारा सबसे जायदा Hammer CandleStick का ही प्रयोग किया जाता है। Hammer CandleStick Pattern In Hindi के इस आर्टिकल में हमलोग Hammer CandleStick पैटर्न का महत्व ,उपयोग ,बनावट एवं Hammer CandleStick पैटर्न पर ट्रेड एवं निवेश करना सीखेंगे।

Table of Contents

Hammer Candlestick Pattern Introduction-हैमर कैंडलस्टिक का परिचय

hammer-candlestick-pattern-in-hindi

सभी Candlestick Pattern की उत्पत्ति जापान में हुई है। इसलिए कैंडलस्टिक पैटर्न का नाम भी जापानी ही है। Hammer Candlestick Pattern का ये नाम उस कैंडल के बनावट के आधार पर दिया गया है। Hammer Candlestick की बनावट हथोड़े के जैसा होता है इसलिए इसका नाम हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न है।

हैमर कैंडलस्टिक एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न होता है और ये ट्रेंड के रिवर्स होने का संकेत देता है। मतलब जब किसी स्टॉक या इंडेक्स का प्राइस गिर रहा होता है और किसी सपोर्ट के आस-पास हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण होता है तो ये समझ लेना चाहिए के अब ट्रेंड बदल सकता है। मार्केट जो गिर रहा था अब ऊपर जायेगा।

इसे भी पढ़ें – शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न

Hammer Candlestick Formation-हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण

hammer-candlestick-pattern-in-hindi

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण अकसर डाउन ट्रेंड(Down Trend) के अंत में होता है। और ये वर्तमान ट्रेंड के ख़तम होने या रिवर्स होने का संकेत देता है। यह बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न होता है। हैमर कैंडलस्टिक का बॉडी(Body) छोटा तथा उसका(Saddow) छाया/विक्स बड़ा होता है बिलकुल हथोड़े के जैसा।

जब कोई स्टॉक या इंडेक्स डाउन ट्रेंड में ट्रेड करते हुए किसी सपोर्ट के पास आता है तब बिकावली करने वाले ट्रेडर बिकावली कर चुके होते हैं। और वो अपना प्रॉफिट बुक करते है। जिससे मार्केट ऊपर जाने लगता है। और ठीक उसी समय स्टॉक का प्राइस गिरते हुए काम हो जाता है और नए खरीदार एक्टिव हो जाते है

इस तरह प्राइस कम होने से स्टॉक का डिमांड बढ़ जाता है अचानक से स्टॉक की खरीदारी शुरू होने से स्टॉक का प्राइस अपने ओपनिंग प्राइस से भी ऊपर चला जाता है। इस प्रकार से चार्ट पर हैमर कैंडलस्टिक का निर्माण होता है।

इसे भी पढ़ें – इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न

Identifying Of Hammer Candlestick Pattern-हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान

hammer candlestick
  • हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की आकिर्टी हथोड़े के जैसी होनी चाहिए।
  • हैमर कैंडलस्टिक का बॉडी(body) छोटा होना चाहिए क्योंकि जहा से ओपन होता है उसी के आस-पास क्लोजिंग करता है।
  • हैमर कैंडलस्टिक की पूंछ(Shadow) लम्बी होती है। कैंडल के बॉडी से कम से कम दोगुना बड़ी होनी चाहिए
  • कैंडल के ऊपर बहुत छोटी सी अथवा नाम मात्र की पूंछ होती है। और कभी-कभी पूंछ नहीं भी होती है।
  • हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हमेशा डाउन ट्रेंड में होगा।

इसे भी पढ़ें – डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न

Types Of Hammer Candlestick Pattern-हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार

Hammer Candlestick

रंगों के आधार पर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न 2 प्रकार के होते है। दोनों कैंडलस्टिक पैटर्न का काम एक सामान ही होता है लेकिन अगर ग्रीन हैमर कैंडल बनता है तो कन्फर्मेशन अधिक होता है। ट्रेडर जायदा क्वांटिटी में ट्रेड करते हैं।

  1. Green Hammer Candlestick (हरा हैमर कैंडलस्टिक)
  2. Red Hammer Candlestick(लाल हैमर कैंडलस्टिक )

इसे भी पढ़ें – बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड कब लें ?

hammer-candlestick-pattern-in-hindi

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड लेने से पहले निम्नलिखित चीज़ों को जरूर देखें।

  • मार्केट अप ट्रेंड में हो और कम से कम 150 से 200 पॉइंट का गिरावट के बाद हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बने।
  • हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के आस-पास कोई सपोर्ट जरूर हो या पिछले दिन का क्लोजिंग हो।
  • हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के बाद कोई ग्रीन कैंडल अवश्य हो। इससे हैमर कैंडल कन्फर्मेशन होता है।
  • अगर मार्केट उप-ट्रेंड में हो और मार्केट कम से कम 200 से 250 पॉइंट गैप डाउन ओपन हो तो डायरेक्ट हैमर कैंडल के फार्मेशन पर ही इंट्री ले सकते हैं।
  • अगर मार्केट ओपन हो के पिछले दिन के क्लोजिंग के पास हैमर कैंडल बनाये तो भी एंट्री बना सकते हैं।

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का टारगेट कैसे सेट करें।

सबसे अच्छा Risk To Reward Ratio हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का ही होता है। इसका टारगेट बड़ा और स्टॉप लॉस छोटा होता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिये आप बैंकनिफ़्टी में ट्रेड करते हैं। अगर बैंकनिफ़्टी 200 पॉइंट गिरने के बाद हैमर कैंडल बनता है तब आपका पहला टारगेट 150 पॉइंट होना चाहिए। मतलब Swing High से Swing Low का 70-80 % का टारगेट होता है हैमर कैंडल पे। इस कैंडल को कंडलों का सुल्तान भी कहा जाता है। क्यूंकि इसका रिस्क टू रिवार्ड रेश्यो सबसे जायदा होता है।

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का स्टॉप लॉस

स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस में हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न सबसे अधिक लोकप्रिय है। इसका स्टॉप लॉस बहुत छोटा और टारगेट बड़ा होता है। बैंकनिफ़्टी में हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का स्टॉप लॉस 20 पॉइंट और निफ़्टी में कम से कम 10-12 पॉइंट का होना चाहिए।

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पर कब ट्रेड नहीं करना चाहिए।

निम्नलिखित परिस्तिथियों में हैमर कैंडलस्टिक काम नहीं करता है। कृपया ऐसे परिस्तिथियों में ट्रेड लेने से बचें।

  • अगर कोई हैमर कैंडल उप ट्रेंड में सबसे ऊपर बने तो ट्रेड न लें।
  • हैमर कैंडल का निर्माण मार्केट कम से कम 150 से 200 पॉइंट गिरने के बाद हो। अगर मार्किट बस थोड़ा गिरता है और हैमर बनता है तो ट्रेड से बचें।
  • High Impact News हो तो संभल कर ट्रेड करें। 
  • हैमर कैंडलस्टिक के बाद वाली कैंडल हैमर कैंडल से ऊपर आ कर क्लोजिंग न दे तो ट्रेड न करें।

Candlestick Pattern Pdf Free Download In Hindi-Candlestick Pattern Pdf

सभी कैंडलस्टिक पैटर्न का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

सारांश

Hammer Candlestick Pattern In Hindi के इस आर्टिकल में हमने Hammer Candlestick के बारे में अध्यन किया। हैमर कैंडलस्टिक का परिचय , निर्माण एवं हैमर कैंडलस्टिक पर कैसे और कब ट्रेड लेना है ,क्या स्टॉप लॉस और क्या टारगेट होना चाहिए। इसपर विस्तार से चर्चा की। उम्मीद करता हु आपको Hammer Candlestick Pattern In Hindi का ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा एवं ज्ञानवर्धक लगा होगा। आपको फिर भी कोई डाउट हो तो कमेंट में जरूर पूछें।

Hammer Candlestick Pattern In Hindi-लाखों रुपया कमाने वाला कैंडल: Frequently Asked Question.

1.हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है। जो ट्रेंड रेवेर्सल का संकेत देता है। टेक्निकल एनालिसिस में इस कैंडल का विशेष महत्व है। इसका स्टॉप लॉस छोटे तथा टारगेट बड़ा होता है।

Sharing Is Caring: