Inverted Hammer Candlestick Pattern-पैसा छापने वाला कैंडल

पिछले आर्टिकल में हमने हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न(Hammer Candlestick Pattern) के बारे में विस्तार से अध्यन किया था। आज हलोग इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern)बारे में अध्ययन करने वाले हैं।

दोस्तों टेक्निकल एनालिसिस(Technical Analysis) में किसी स्टॉक या इंडेक्स के प्राइस का मूवमेंट कैंडलस्टिक पैटर्न के द्वारा ही समझा जाता है। इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) की बनावट, विशेषता एवं उनके प्रकार के अलावा इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड लेना एवं उसका टारगेट और स्टॉप लॉस सेट करना इत्यादि टॉपिक पे डिटेल से समझेंगे।

इसे भी पढ़ें – हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न

Table of Contents

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है-What is Inverted Hammer Candlestick Pattern

जैसा की आप जानते हैं सभी कैंडलस्टिक पैटर्न की शुरुआत जापान में हुई थी इसलिए इसका नाम भी जापानी है। इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न(Inverted Hammer Candlestick Pattern) का ये नाम उसके बनावट के आधार पर दिया गया है। क्योंकी इस कैंडल की अकीर्ति उलटे हैमर(हथोड़े) के जैसा होता है।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न होता है। और यह वर्तमान ट्रेंड के उलट-फेर या बिलकुल ख़तम होने का संकेत देता है। ।इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का बॉडी(Body) छोटा तथा इसकी छाया(Vicks/Shadow) बड़ी होती है।

इसे भी पढ़ें – शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान-Identity Of Inverted Hammer Candlestick Pattern

inverted-hammer-candlestick-pattern
  • इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की बनावट उलटे हथोड़े(Hammer) के जैसी होती है।
  • इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का बॉडी छोटा होता है क्योंकि ये कैंडल जहाँ से ओपन होता है उसी के आस-पास क्लोज होता है। 
  • इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की पूंछ/छाया(Shadow) लम्बी होती है कैंडल के बॉडी से कम से कम दोगुनी होती है। 
  • इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के निचे बहुत छोटी सी पूंछ होती है अथवा कभी-कभी बिलकुल भी पूंछ नहीं होती है। 
  • इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हमेशा डाउन ट्रेंड(Down Trend) में होता है। 

इसे भी पढ़ें – डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार - Types Of Inverted Hammer Candlestick Pattern

inverted-hammer-candlestick-pattern

रंगों के आधार पर इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न दो प्रकार के होते है। दोनों कैंडलस्टिक पैटर्न का काम एक सामान ही होता है लेकिन अगर ग्रीन इनवर्टेड हैमर कैंडल बनता है तो कन्फर्मेशन अधिक होता है। ट्रेडर जायदा क्वांटिटी में ट्रेड करते हैं।

  1. Green Inverted Hammer Candlestick (हरा इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक)
  2. Red Inverted Hammer Candlestick(लाल इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक )

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण -Inverted Hammer Candlestick Pattern Formation-

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण अकसर डाउन ट्रेंड(Down Trend) के अंत में होता है। और ये वर्तमान ट्रेंड के ख़तम होने या रिवर्स होने का संकेत देता है। यह बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न होता है।इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का बॉडी(Body) छोटा तथा उसका(Saddow) छाया/विक्स बड़ा होता है बिलकुल उलटे हथोड़े के जैसा।

एक उधारण से समझिये। मान लीजिये किसी स्टॉक का प्राइस 1000 पॉइंट पर ओपन हुआ और बायर्स एक्टिव हुए और स्टॉक के प्राइस को 1100 पर ले गए। और ऊपर के लेवल पर सेलर्स हावी हुए और प्राइस को वापस निचे ले आये 1030 पॉइंट के आस-पास। और दिन के अंत में कैंडल का क्लोजिंग 1035 के लेवल पर हुआ। इस तरह से पूरा दिन में एक इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हुआ।

इसे भी पढ़ें – बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड कब लें ?

inverted-hammer-candlestick-pattern

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड लेने से पहले निम्नलिखित चीज़ों को जरूर देखें।

  • मार्केट अप ट्रेंड में हो और कम से कम 150 से 200 पॉइंट का गिरावट के बाद इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बने।
  • इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के आस-पास कोई सपोर्ट जरूर हो या पिछले दिन का क्लोजिंग हो।
  • इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के बाद कोई ग्रीन कैंडल अवश्य हो। इससे हैमर कैंडल कन्फर्मेशन होता है।
  • अगर मार्केट उप-ट्रेंड में हो और मार्केट कम से कम 200 से 250 पॉइंट गैप डाउन ओपन हो तो डायरेक्ट इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के फार्मेशन पर ही इंट्री ले सकते हैं।
  • अगर मार्केट ओपन हो के पिछले दिन के क्लोजिंग के पासइनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाये तो भी एंट्री बना सकते हैं।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का टारगेट कैसे सेट करें।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का टारगेट डाउन ट्रेंड के स्विंग का 60-70 % होता है।

मान लीजिये आप बैंकनिफ़्टी में ट्रेड करते हैं। अगर बैंकनिफ़्टी 200 पॉइंट गिरने के बाद इनवर्टेड हैमर कैंडल बनता है तब आपका पहला टारगेट 150 पॉइंट होना चाहिए। मतलब Swing High से Swing Low का 70-80 % का टारगेट होता है इनवर्टेड हैमर कैंडल पे। 

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का स्टॉप लॉस

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का स्टॉप लॉस हैमर कैंडल के जैसे ही छोटा होता है। इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के थोड़ा निचे। मान लीजिये आप बैंक निफ़्टी में ट्रेड करते हैं तो आपका स्टॉप लॉस खरीद भाव से 15-20 पॉइंट निचे होना चाहिए।

शेयर मार्केट के सभी बेसिक कॉन्सेप्ट और फंडामेंटल

शेयर मार्केट के सभी बेसिक कॉन्सेप्ट और फंडामेंटल की जानकारी के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

All Candlestick Patterns Pdf Download-सभी कैंडलस्टिक पैटर्न पीडीऍफ़ में डाउनलोड करें

Candlestick Pattern Pdf सभी कैंडलस्टिक पैटर्न पीडीऍफ़ में डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर जाएं और फ्री में सभी कैंडलस्टिक पैटर्न को डाउनलोड करें। 

सारांश-Summery

इस आर्टिकल में हमलोग इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का परिचय ,बनावट एवं पहचान के साथ-साथ इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के आधार ट्रेड लेना एवं स्टॉप लॉस और टारगेट सेट करना भी सीखे। उम्मीद करता हु आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। टॉपिक से रिलेटेड कोई डाउट हो तो कमेंट अवश्य करें।

Inverted Hammer Candlestick Pattern-पैसा छापने वाला कैंडल-FAQ

1.उल्टे हथौड़े का पैटर्न क्या है?

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न होता है। और यह वर्तमान ट्रेंड के उलट-फेर या बिलकुल ख़तम होने का संकेत देता है। ।इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का बॉडी(Body) छोटा तथा इसकी छाया(Vicks/Shadow) बड़ी होती है।इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न को ही उलटे हथोड़े का पैटर्न कहते हैं। 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment