Grill Splendour Services Limited IPO Hindi – Grill Splendour IPO GMP (Birdy’s IPO)- अप्लाई करें या नहीं इस 3 पॉइंट्स में समझें।

Grill Splendour IPO GMP Hindi Reviewe – इस आईपीओ का पूरा नाम Grill Splendour Services Limited IPO है एवं इसे Birdy’s IPO
के नाम से भी जाना जाता है। ग्रिल स्प्लेंडोर सर्विस लिमिटेड की स्थापना साल 2019 में हुई थी।

 यह 1992 के मुंबई के सबसे पुराने बेकरी ब्रांडों में से एक है। स्वाद, गुणवत्ता और विश्वसनीयता ब्रांड “बर्डीज़” से जुड़े शब्द हैं और आज, “डच ट्रफ़ल“, “न्यूयॉर्क ट्रफ़ल” और “क्यूबन क्रंच” घरेलू नाम हैं।

ग्रिल स्प्लेंडोर सर्विस लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 15 अप्रैल 2024 से खुलने जा रहा है और यह 18 अप्रैल 2024 को बंद होगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस इशू आईपीओ है। कंपनी इस आईपीओ से 16.47 करोड़ रुपया जुटा पायेगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 13.73 लाख शेयर्स को फ्रेश जारी कर रही है।

इस आईपीओ में निवेशक 15 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। शेयर्स का आवंटन शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को होने की संभावना है। एवं रिफंड और डीमैट ट्रांसफर सोमवार 22 अप्रैल 2024 को होगा। इसका लॉट साइज 1200 शेयर्स है और फेस वैल्यू 10 रुपया प्रति शेयर्स है। एवं प्राइस 120 रुपया प्रति शेयर्स होगा।

यह आईपीओ मंगलवार 23 अप्रैल 2024 को NSE/SME पर लिस्ट होता देख सकते हैं। तो चलिए इस आईपीओ को विस्तार से जानते है।

इसे भी देखें – Ramdevbaba Solvent Limited IPO Hindi

Table of Contents

Grill Splendour Services Limited IPO Hindi (Birdy’s IPO) - IPO Information

ग्रिल स्प्लेंडोर सर्विस लिमिटेड आईपीओ की सभी जानकारियां एक विश्तृत टेबल में दी गयी है। धयानपूर्वक इस टेबल का अध्यन करें।

IPO Name
Grill Splendour IPO(Birdy's IPO )
IPO Start Date
Monday, April 15, 2024
IPO End Date
Thursday, April 18, 2024
Issue Type
Fixed Price Issue IPO
Price
₹120 per share
Lot Size
1200 Shares
Face Value
₹10 per share
Fresh Issue Shares
1,372,800 shares
Shares Allotment Date
Friday, April 19, 2024
Demat Transfer
Monday, April 22, 2024
Listing Date
Tuesday, April 23, 2024
Listing Exchange Name
NSE SME

Grill Splendour IPO(Birdy’s IPO) Category Wise Lot Size

Application
Lots
Shares
Amount
Retail (Min)
1
1200
₹144,000
Retail (Max)
1
1200
₹144,000
HNI (Min)
2
2400
₹288,000

Grill Splendour Services Limited Company Information

Grill Splendour IPO GMP

1992 से, यह मुंबई शहर के सबसे पुराने बेकरी और कन्फेक्शनरी ब्रांडों में से एक है। स्वाद, गुणवत्ता और विश्वसनीयता ब्रांड “बर्डीज़” से जुड़े शब्द हैं और आज, “डच ट्रफ़ल”, “न्यूयॉर्क ट्रफ़ल” और “क्यूबन क्रंच” घरेलू नाम हैं।

बर्डीज़ का स्वामित्व ग्रिल स्प्लेंडर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के पास है। ग्रिल स्प्लेंडोर सर्विस लिमिटेड की स्थापना साल 2019 में हुई थी। इस कंपनी के परमोटर श्रीनिधि वी राव , वंदना श्रीनिधि राव और विजय कुमार सूद हैं।

कंपनी के 17 रिटेल स्टोर हैं, जिनमें से 5 फ्रेंचाइजी मॉडल के द्वारा संचालित हैं, जबकि शेष 12 स्टोर कंपनी के स्वामित्व में हैं।

29 फरवरी, 2024 तक कंपनी ने विभिन्न विभागों में 77 लोगों को रोजगार प्रदान किया है।

Objectives of the IPO Issue (Grill Splendour IPO) - Birdy's IPO Objectives

ग्रिल स्प्लेंडोर सर्विस लिमिटेड इस आईपीओ से जुटाए हुए पैसे का उपयोग निम्नलिखित चीज़ों में करेगी।

  • सामान्य कॉर्पोरेट खर्च के लिए।
  • कंपनी का बकाया/उधारी चुकाने के लिए।
  • कंपनी का अतिरिक्त वर्किंग धनराशि की पूर्ति के लिए।

Grill Splendour IPO GMP (Birdy's IPO GMP)

KPI
KPI
Debt/Equity
1.5
RoNW
12.46%
P/BV
9.3
PAT Margin (%)
6.96
Share Holding Pre Issue
49.75%
Share Holding Post Issue
36.64%
Current GMP
8

Grill Splendour Services Limited (Birdy’s) Company Financial Information

ग्रिल स्प्लेंडोर सर्विस लिमिटेड आईपीओ – कंपनी की वित्तीय जानकारी निचे प्रदर्शित किया गया है जिसमे 31 मार्च 2021 से 30 नवंबर 2023 तक कंपनी की साझा डाटा के आधार पर कमाई,टैक्स के बाद प्रॉफिट,नेट वर्थ,एसेट्स और उधर की जानकारी दी गयी है।


31 मार्च, 2023 वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच ग्रिल स्प्लेंडर सर्विसेज लिमिटेड के राजस्व में 32.92% की वृद्धि हुई और पीएटी में 5654.34% की वृद्धि हुई।

सभी राशि लाख में है।

Period
30 Nov 2023
31 Mar 2023
31 Mar 2022
31 Mar 2021
Assets
2,211.54
764.02
290.59
265.98
Revenue
885.64
1,531.62
1,152.27
825.22
Profit
61.65
199.10
3.46
-3.63
Add NewNet Worth
494.98
200.79
1.69
-1.77
Reserves and Surplus
111.44
199.79
0.69
-2.77

Grill Splendour IPO(Birdy's IPO)- Apply Or Not

प्रस्तुत डाटा के आधार पर आप ये समझ ही गए होंगे की ग्रिल स्प्लेंडोर सर्विस लिमिटेड कंपनी की वित्तीय स्तिथि अच्छी है। 31 मार्च, 2023 वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच ग्रिल स्प्लेंडर सर्विसेज लिमिटेड के राजस्व में 32.92% की वृद्धि हुई और पीएटी में 5654.34% की वृद्धि हुई।

वैसे किसी भी आईपीओ का ओवर सब्सक्रिप्शन और 50 % से अधिक GMP सस्टेन करने पर आईपीओ निवेश के लिए अच्छा मन जाता है।

यह आईपीओ सोमवार 15 अप्रैल 2024 से खुलने जा रहा है आईपीओ खुलने के बाद इसकी GMP और डिमांड का पता चलेगा।

नोट – आईपीओ से जुडी ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें

Grill Splendour Services Limited Contact Details

Grill Splendour Services Limited
J1, Shram Siddhi Vinayak Premises Co-Op Soc Ltd C1
1st Floor, Plot – 8, Wadala Truck Terminal Road,
Antop Hill, Mumbai – 400 037,
Phone: +91 22 5002 9517
Email: ipo@birdys.in
Website: https://www.birdys.in/

Releted Posts

Sharing Is Caring:

Leave a Comment