DCG Wires And Cables Limited IPO (DCG Wires And Cables IPO GMP Hindi) – खरीदने से पहले जान लें ये 5 चीज़ें।

DCG Wires And Cables IPO GMP Hindi Review – डीसीजी वायर्स एंड केबल्स लिमिटेड की स्थापना साल 2007 में हुई थी। यह सुपर एनामेल्ड कॉपर वायर के अग्रणी निर्माता और निर्यातक हैं। साल 2019 में डीसीजी केबल्स एंड वायर्स प्राइवेट लिमिटेड ने धारा कंडक्टर्स का अधिग्रहण कर लिया जिस के बाद इस कंपनी को DCG CABLES & WIRES LIMITED के नाम से जाना जाता है

डीसीजी वायर्स एंड केबल्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 08 अप्रैल 2024 से खुलने जा रहा है और यह 10 अप्रैल 2024 को बंद होगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस इशू आईपीओ है। कंपनी इस आईपीओ से 49.99 करोड़ रुपया जुटा पायेगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 49.99 लाख शेयर्स को फ्रेश जारी कर रही है।

इस आईपीओ में निवेशक 08 अप्रैल 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। शेयर्स का आवंटन शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 को होने की संभावना है। एवं रिफंड और डीमैट ट्रांसफर सोमवार 15 अप्रैल 2024 को होगा। इसका लॉट साइज 1200 शेयर्स है और फेस वैल्यू 10 रुपया प्रति शेयर्स है। एवं प्राइस 100 रुपया प्रति शेयर्स होगा।

यह आईपीओ मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को NSE/SME पर लिस्ट होता देख सकते हैं। तो चलिए इस आईपीओ को विस्तार से जानते है।

इसे भी देखें – Teerth Gopicon Limited IPO

इसे भी पढ़ें – Ramdevbaba Solvent Limited IPO

Table of Contents

DCG Wires And Cables Limited IPO

IPO Name
DCG Wires And Cables Limited
IPO Start Date
Monday, April 8, 2024
IPO End Date
Wednesday, April 10, 2024
Issue Type
Fixed Price Issue IPO
Price
₹100 per share
Lot Size
1200 Shares
Face Value
₹10 per share
Fresh Issue Shares
4,999,200 shares
Shares Allotment Date
Friday, April 12, 2024
Demat Transfer
Monday, April 15, 2024
Listing Date
Tuesday, April 16, 2024
Listing Exchange Name
NSE SME

DCG Wires And Cables IPO Category Wise Lot Size

Application
Retail (Min)
Retail (Max)
HNI (Min)
Lots
1
1
2
Shares
1200
1200
2400
Amount
₹120,000
₹120,000
₹240,000

DCG Wires And Cables Limited Company Details

DCG Wires And Cables IPO GMP Hindi

डीसीजी वायर्स एंड केबल्स लिमिटेड की स्थापना साल 2007 में हुई थी। इस कंपनी के प्रमोटर देवांग पटेल, हर्षदभाई पटेल और उषाबेन पटेल हैं।

यह सुपर एनामेल्ड कॉपर वायर के अग्रणी निर्माता और निर्यातक हैं। साल 2019 में डीसीजी केबल्स एंड वायर्स प्राइवेट लिमिटेड ने धारा कंडक्टर्स का अधिग्रहण कर लिया जिस के बाद इस कंपनी को DCG CABLES & WIRES LIMITED के नाम से जाना जाता है।

डीसीजी वायर्स एंड केबल्स लिमिटेड इस आईपीओ से जुटाए हुए पैसे का उपयोग निम्नलिखित चीज़ों में करेगी।

  • भवन निर्माण के लिए
  • सामान्य कॉर्पोरेट आयोजन के लिए
  • कार्यशील पूंजी की जरुरत

DCG Wires And Cables IPO GMP Hindi

DCG Wires and Cables IPO GMP aka Grey Market Premium is ₹10 today.

KPI
Values
ROCE
59.10%
ROE
35.92%
RoNW
35.79%
P/BV
8.64
PAT Margin (%)
11.09
Share Holding Post Issue
72.45%
Current GMP
-

DCG Wires And Cables IPO GMP Hindi - Company Financial Information

DCG Wires And Cables Limited कंपनी की वित्तीय जानकारी निचे प्रदर्शित किया गया है जिसमे 31 मार्च 2021 से 29 फरबरी 2024 तक कंपनी का उपलभध डाटा के आधार पर कमाई,टैक्स के बाद प्रॉफिट,नेट वर्थ,एसेट्स और उधर की जानकारी दी गयी है। इस वित्तीय डाटा के आधार पर आप इस आईपीओ में खरीदारी का फैसला ले सकते है।

सभी राशि लाख में है।

Period
29 Feb 2024
31 Mar 2023
31 Mar 2022
31 Mar 2021
Assets
6,152.13
3,564.12
-
-
Revenue
7,639.08
5,455.18
-
-
Net Worth
2,367.15
1,533.82
443.69
13.14
Reserves and Surplus
1,051.78
217.99
-
-
Total Borrowing
2,569.83
1,812.27
635.44
29.80

DCG Wires And Cables Limited IPO - Apply Or Not

प्रस्तुत डाटा के आधार पर आप ये समझ ही गए होंगे की डीसीजी वायर्स एंड केबल्स लिमिटेड कंपनी की वित्तीय स्तिथि अच्छी है और कंपनी लगतार प्रॉफिट भी कमा रही है। वैसे किसी भी आईपीओ का ओवर सब्सक्रिप्शन और 50 % से अधिक GMP सस्टेन करने पर आईपीओ निवेश के लिए अच्छा मन जाता है।

यह आईपीओ सोमवार 08 अप्रैल 2024 से खुलने जा रहा है आईपीओ खुलने के बाद इसकी GMP और डिमांड का पता चलेगा।

आईपीओ से जुडी ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें

इसे भी पढ़ें Bharti Hexacom Limited IPO Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a Comment