SRM Contractors Limited IPO GMP Hindi Review – आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं

SRM Contractors Limited IPO GMP Hindi Review – एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड एक इंजीनियरिंग निर्माण और विकास कंपनी हैं जो मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सड़कों , सुरंगों, ढलान स्थिरीकरण कार्यों और अन्य विविध नागरिक निर्माण गतिविधियों के निर्माण कार्य करती है।

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड का आईपीओ 26 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक खुला रहेगा। यह एक बुक बिल्ट इशू आईपीओ है। कंपनी इस आईपीओ से 130.20 करोड़ रूपये जुटा सकेगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 6,200,000 लाख शेयर्स को फ्रेश जारी कर रही है।

निवेशक इस आईपीओ में 26 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते है। शेयर्स का आवंटन सोमवार, 1 अप्रैल 2024 को होगा। एवं रिफंड और डीमैट ट्रांसफर मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 को होगा। यह आईपीओ बुधवार 3 अप्रैल 2024 को SME/NSE पर लिस्ट होता देख सकते हैं।

चलिए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Table of Contents

SRM Contractors Limited IPO GMP Hindi - महत्वपूर्ण तिथियां एवं जानकारी

SRM Contractors Limited IPO GMP Hindi – एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड कम्पनी की महत्वपूर्ण तिथियां तथा आईपीओ से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी का टेबल प्रस्तुत किया गया है जिसके माध्यम से आप इस आईपीओ से सम्बंधित सभी मत्वपूर्ण घटनाक्रम की तिथियां पढ़ और समझ सकते हैं।

IPO Name
SRM Contractors Limited
IPO Start Date
26 मार्च 2024
IPO End Date
28 मार्च 2024
Price Band
200-210 प्रति शेयर
Lot Size
70 शेयर्स
Face Value
10 रूपए प्रति शेयर
Fresh Issue Shares
6,200,000 शेयर्स
Shares Allotment Date
सोमवार, 1 अप्रैल 2024
Demat Transfer
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024
Listing Date
बुधवार 3 अप्रैल 2024
UPI Cut Off Time
5 pm 28 मार्च 2024
Listing Exchange Name
BSE, NSE

SRM Contractors Limited IPO - श्रेणीक्रम लॉट साइज

केटेगरी
रिटेल (Min.)
रिटेल (Max.)
HNI (Min.)
HNI (Max.)
B-HNI (Min.)
लॉट्स
1
14,700
14
68
69
शेयर्स
70
910
980
4,760
4,830
कुल राशि
14,700
191,100
205,800
999,600
1,014,300

SRM Contractors Limited IPO GMP - कंपनी के बारे में

srm-contractors-limited-ipo-gmp-hindi

SRM Contractors Limited IPO GMP Hindi – एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड एक इंजीनियरिंग निर्माण और विकास कंपनी हैं जो मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर लद्दाख में सड़कों , सुरंगों, ढलान स्थिरीकरण कार्यों और अन्य विविध नागरिक निर्माण गतिविधियों के निर्माण कार्य करती है।

कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी। एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड कंपनी के प्रोमोटर संजय मेहता, एश्ले मेहता, और पुनीत पाल सिंह हैं। कंपनी इस आईपीओ से जुटाए पैसे का इस्तेमाल मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदारी, आउटस्टैंडिंग लोन पेमेंट के लिए करेगी।

इसे भी पढ़ें- Trust Fintech Limited IPO GMP Hindi

इसे भी पढ़ें-Radiowalla Network IPO GMP Hindi

इसे भी पढ़ें- TAC Infosec Limited IPO GMP Hindi

SRM Contractors Limited - कंपनी वित्तीय जानकारी

SRM Contractors Limited कंपनी की वित्तीय जानकारी निचे प्रदर्शित किया गया है जिसमे 31 मार्च 2021 से 31दिसम्बर 2023 तक कंपनी का कमाई,,नेट वर्थ,एसेट्स और उधर की जानकारी दी गयी है। इस वित्तीय डाटा के आधार पर आप SRM Contractors Limited IPO में खरीदारी का फैसला ले सकते है।

SRM Contractors कंपनी का ROE 29.43% है और इसकी मार्किट कैप 481.83 करोड़ है। 

साल/वर्ष
कमाई
नेट वर्थ
एसेट्स
उधार
31 दिसंबर 2023
242.28 करोड़
37.24 करोड़
168.87 करोड़
42.32 करोड़
31 मार्च 2023
300.65 करोड़
63.16 करोड़
137.36 करोड़
47.16 करोड़
31 मार्च 2022
265.51 करोड़
44.41 करोड़
120.22 करोड़
31.52 करोड़
31 मार्च 2021
161.95 करोड़
26.85 करोड़
112.47 करोड़
31.96 करोड़

SRM Contractors Limited IPO GMP Hindi

IPO CLOSE DATE
28 मार्च 2024
IPO PRICE
210
LATEST GMP
58
ESTIMATED LISTING GAIN
268 (27.62%)

SRM Contractors Limited IPO - अप्लाई करें या नहीं

किसी भी आईपीओ में अप्लाई करने से पहले कंपनी के बारे में निम्नलिखित चीज़ें जरूर जान लें।

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)
धन जुटाने की वजह
कंपनी की शक्तियां और कमजोरियां
बिजनेस मॉडल
कंपनी का प्रॉफिट लॉस
एसेट्स एवं कंपनी पे क़र्ज़

प्रस्तुत डाटा के आधार पर आप ये समझ ही गए होंगे की  एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड कंपनी की वित्तीय स्तिथि से अवगत हो चुके है।इसके आधार पर आप अप्लाई करने का फैसला ले सकते हैं। किसी भी आईपीओ का ओवर सब्सक्रिप्शन और 50 % से अधिक GMP सस्टेन करने पर आईपीओ निवेश के लिए अछा मन जाता है।

यह आईपीओ 26 मार्च 2024 से खुलने जा रहा है और आईपीओ खुलने के बाद इसकी GMP और डिमांड का पता चलेगा।

आईपीओ से जुडी ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें

Sharing Is Caring:

Leave a Comment