Nifty500 Multicap India Manufacturing Index – निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स की सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

इस ब्लॉग पोस्ट में हमलोग “Nifty500 Multicap India Manufacturing” को विस्तार से समझेंगे। भारतीय शेयर बाजार में 08 अप्रैल 2024 से बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज चार नये इंडेक्स को 08 अप्रैल 2024 से लौंच करने जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज चार अलग सेगमेंट के इंडेक्स को लौंच कर रही है जो की इस प्रकार है।

  1. निफ़्टी टाटा ग्रुप 25% कैप इंडेक्स (Nifty Tata 25 Cap Index)

  2. निफ़्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग 50:30:20 (Nifty 500 Multicap India Manufacturing 50:30:20)

  3. निफ़्टी 500 मिडकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20 (Nifty500 Multicap Infrastructure 50:30:20)

  4. निफ़्टी मिडस्माल हेल्थकेयर (Nifty MidSmall Healthcare)

Table of Contents

Introduction : Nifty500 Multicap India Manufacturing Index 50:30:20

निफ्टी500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में 50:30:20 कैप सेगमेंट के वेटेज को दर्शाते हैं। जिसमें लार्ज कैप सेगमेंट का वेटेज 50% , मिड कैप सेगमेंट का वेटेज 30% तथा स्मॉल कैप सेगमेंट का वेटेज 20% निर्धारित होता है।

निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 50:30:20 का मुख्य उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग छेत्र से चुनिंदा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम इस Nifty500 Multicap India Manufacturing Index की जटिलताओं पर प्रकाश डालेंगे, निवेशकों के लिए इसके महत्व, घटकों और इस इंडेक्स के प्रमुख कंपनियों के वेटेज पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें – निफ़्टी टाटा 25 कैप इंडेक्स

Analysis Of Nifty500 Multicap India Manufacturing 50:30:20

निफ्टी500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में 50:30:20 कैप सेगमेंट के वेटेज को दर्शाते हैं। जिसमें लार्ज कैप सेगमेंट का वेटेज 50% , मिड कैप सेगमेंट का वेटेज 30% तथा स्मॉल कैप सेगमेंट का वेटेज 20% निर्धारित है।

 कंपनियों के चयन के लिए फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन को आधार बनाया गया है।

निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स की आधार डेट  01 अप्रैल, 2005 तथा आधार मूल्य 1000 है। 

इसे भी पढ़ें निफ्टी500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स

सेगमेंट
वेटेज %
क्पमनियों की संख्या
लार्ज कैप
50
15
मिड कैप
30
25
स्मॉल कैप
20
35

Nifty500 Multicap India Manufacturing Top 10 Companese And Weightage

निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड , महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड , सुन फर्मासुटीकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड , टाटा मोटर्स लिमिटेड , मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड , टाटा स्टील लिमिटेड , बजाज ऑटो लिमिटेड , डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज लिमिटेड , सिप्ला लिमिटेड एवं जेएसडव्लू लिमिटेड निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स की टॉप 10 कंपनियां है।

Company
Weightage (%)
रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
10.01
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
4.93
सन फर्मासुटीकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
4.86
टाटा मोटर्स लिमिटेड
4.77
मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड
4.25
टाटा स्टील लिमिटेड
3.31
बजाज ऑटो लिमिटेड
2.55
डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज लिमिटेड
2.33
सिप्ला लिमिटेड
2.22
जेएसडव्लू लिमिटेड
2.18

Features Of Nifty500 Multicap India Manufacturing 50:30:20

निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स की निम्नलिखित विशेषताएं है।

  • लार्ज कैप सेगमेंट का कुल वेटेज 50%, मिड कैप सेगमेंट का वेटेज 30% और स्मॉल कैप सेगमेंट का वेटेज 20% है।
  • कंपनियों के चयन के लिए फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन को आधार बनाया गया है।
  • निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स की आधार डेट  01 अप्रैल, 2005 तथा आधार मूल्य 1000 है। 
  • निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 50:30:20 का मुख्य उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग छेत्र से चुनिंदा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है।
  • इस इंडेक्स में रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड , महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड , सुन फर्मासुटीकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड , टाटा मोटर्स लिमिटेड , मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड , टाटा स्टील लिमिटेड , बजाज ऑटो लिमिटेड , डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज लिमिटेड , सिप्ला लिमिटेड एवं जेएसडव्लू लिमिटेड टॉप 10 कंपनियां है जिसमे बहुत अच्छा लिक्विडिटी रहता है।

Conclusion : Nifty500 Multicap India Manufacturing 50:30:20

“निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग 50:30:20” इंडिया मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश करने के लिए एक आकर्षक निवेश दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है। आप अनुभवी निवेशक हो या शुरूआती निवेशक इस इंडेक्स में निवेश करने पर विचार जरूर करें क्योंकि यह भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का भविष्य इन शेयरों में निहित है।

नोट – ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment