JNK India Limited IPO Hindi (JNK India IPO Hindi) – जेएनके इंडिया लिमिटेड के 4 वर्षों की वित्तीय जानकारी, टाइमलाइन एवं प्राइस।

JNK India Limited IPO Hindi Reviewe – जेएनके इंडिया लिमिटेड का आईपीओ मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 से खुलने जा रहा है और यह बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल 2024 को बंद होगा। यह एक बुक बिल्ट इशू आईपीओ है। शेयर्स का आवंटन शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 को होने की संभावना है।

JNK India Limited इस आईपीओ से 649.47 करोड़ रुपया जुटा पायेगी। कंपनी 0.76 करोड़ शेयर्स को फ्रेश इशू कर रही है जिसका कुल मूल्य 300 करोड़ रुपया है। एवं 0.84 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश की है जिसका कुल मूल्य 349.47 करोड़ रुपया है।

JNK India Limited कंपनी की स्थापना वर्ष 2010 हुई थी। यह कंपनी रिफाइनरी, पावर प्लांट एवं केमिकल फैक्ट्रीज के लिए प्रोसेस-फायर्ड-हीटर(Process Fired Heaters) एवं रेफोर्मेर्स एंड क्रैकिंग फर्नेस (Process Fired Heaters) का डिज़ाइन, निर्माण , सप्लाई और इंस्टालेशन करती है।

इस आईपीओ में निवेशक मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 से बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। शेयर्स का आवंटन शुक्रवार , 26 अप्रैल 2024 को होने की संभावना है। एवं रिफंड और डीमैट ट्रांसफर सोमवार, 29 अप्रैल 2024 को होगा। इसका लॉट साइज 36 शेयर्स है और फेस वैल्यू 2 रुपया प्रति शेयर्स है। एवं प्राइस बैंड 395 से 415 रुपया प्रति शेयर्स होगा।

यह आईपीओ मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को BSE SME पर लिस्ट होने वाला है, आइये इस आईपीओ को विस्तार से जानते है। क्या इस आईपीओ में अप्लाई करना प्रॉफिटेबल होगा या नहीं।

इसे भी देखें – Shivam Chemicals Limited IPO

Table of Contents

JNK India Limited IPO Hindi - IPO Timeline And Information

IPO Name
JNK India Limited IPO
IPO Start Date
Tuesday, April 23, 2024
IPO End Date
Thursday, April 25, 2024
Issue Type
Book Built Issue IPO
Total Issue Size
16,015,988 shares
Fresh Issue
7,594,936 shares
Offer for Sale
8,421,052 shares
Lot Size
36 Shares
Price Band
₹395 to ₹415 per share
Face Value
₹2 per share
Shares Allotment Date
Friday, April 26, 2024
Demat Transfer
Monday, April 29, 2024
Listing Date
Tuesday, April 30, 2024
Listing AT BSE, NSE

JNK India IPO Hindi - Category Wise Lot Size

Category
Lots
Shares
Amount
Retail (Min)
1
36
₹14,940
Retail (Max)
13
468
₹194,220
S-HNI (Min)
14
504
₹209,160
S-HNI (Max)
66
2,376
₹986,040
B-HNI (Min)
67
2,412
₹1,000,980

ऊपर प्रदर्शित किये गए टेबल में कैटोगरी के हिसाब से लॉट साइज शेयर्स की संख्या एवं उनका लागत मूल्य दिया गया है जो की खुदरा निवेशकों और एचएनआई द्वारा न्यूनतम और अधिकतम निवेश को दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें – Varyaa Creations Limited IPO

About JNK India Limited

JNK India Limited की स्थापना वर्ष 2010 हुई थी। जेएनके इंडिया लिमिटेड रिफाइनरी, पावर प्लांट एवं केमिकल फैक्ट्रीज के लिए प्रोसेस-फायर्ड-हीटर(Process Fired Heaters) एवं रेफोर्मेर्स एंड क्रैकिंग फर्नेस (Process Fired Heaters) का डिज़ाइन, निर्माण , सप्लाई और इंस्टालेशन करती है।

जेएनके इंडिया लिमिटेड के क्लाइंट बेस में इंडिया और विदेश के दिग्गज कम्पनिया है। इनके ग्राहकों में इंडियन आयल, टाटा प्रोजेक्ट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स फर्टीलिज़ेर्स और नुमालीगढ़ रिफायनरीज शामिल हैं।

कंपनी ने आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में परियोजनाएं पूरी की हैं और नाइजीरिया तथा मैक्सिको सहित दुनिया भर के कई परियोजनाओं पर काम किया है।

कंपनी के प्रमोटर मैस्कॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, जेएनके हीटर्स कंपनी लिमिटेड, अरविंद कामथ, गौतम रामपेली, और दीपक कचारूलाल भरुका हैं।

इसे भी पढ़ें – Faalcon Concepts Limited IPO

Objects of the Issue (JNK India IPO Objectives)

इस आईपीओ से प्राप्त धन-राशि का उपयोग कंपनी निनलिखित चीज़ों में करेगी।

  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए।
  • कार्यशील पूंजी जरूरतों की पूर्ति के लिए।

इसे भी पढ़ें – Vodafone Idea Limited FPO

Shivam Chemicals Limited IPO - Key Performance Indicator

KPI
Value
ROE
31.79%
ROCE
34.73%
RoNW
31.79%
PAT Margin (%)
18.24
Debt/Equity
0.34
P/BV
11.92

JNK India Limited - Financial Performance

31 मार्च, 2023 वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच जेएनके इंडिया लिमिटेड के राजस्व में 38.5% की बढ़ोतरी हुई और कर पश्चात लाभ ( Profit After Tax) में 28.84% की बढ़ोतरी हुई है।

सभी राशि करोड़ में है।

Period
31 Dec 2023
31 Dec 2023
31 Mar 2022
31 Mar 2021
Assets
453.39
337.78
337.78
125.12
Revenue
256.76
411.55
297.14
138.45
Net Worth
168.56
122.17
72.18
36.82
Profit
46.21
46.36
35.98
16.48
Total Borrowing
56.73
33.76
5.99
8.95

JNK India Limited IPO Hindi - Apply Or Not

जेएनके इंडिया लिमिटेड कंपनी का सभी दिग्गज ग्राहक है। डियन आयल, टाटा प्रोजेक्ट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स फर्टीलिज़ेर्स और नुमालीगढ़ रिफायनरीज के अलावा इसके के 22 ग्राहक है। निचे प्रदर्शित डाटा के आधार पर ये समझना आसान है के कंपनी अच्छा प्रॉफिट कर रही है और बिज़नेस ग्रोथ भीअच्छा रहा है।

31 मार्च, 2023 वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच जेएनके इंडिया लिमिटेड के राजस्व में 38.5% की बढ़ोतरी हुई और कर पश्चात लाभ ( Profit After Tax) में 28.84% की बढ़ोतरी हुई है।

वैसे किसी भी आईपीओ का ओवर सब्सक्रिप्शन और 50 % से अधिक GMP सस्टेन करने पर आईपीओ निवेश के लिए अच्छा माना जाता है।

यह आईपीओ मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 से खुलने जा रहा है आईपीओ खुलने के बाद इसकी GMP और डिमांड का पता चलेगा।


नोट – आईपीओ से जुडी ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें।

JNK India Limited Contact Detail

JNK India Limited
Unit No. 203, 204, 205 & 206,
Opposite TMC Office Centrum IT Park,
Satkar Hotel, Thane-West, Thane – 400604
Phone: +91-22 6885 8000
Email: compliance@jnkindia.com
Website: http://www.jnkindia.com

Related Post - JNK India IPO Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a Comment