Faalcon Concepts Limited IPO Hindi (Faalcon Concepts IPO GMP Hindi) – अप्लाई करने से पहले देखें फालकॉन कांसेप्ट लिमिटेड आईपीओ का डेट, प्राइस, समीक्षा एवं कंपनी के पिछले 4 वर्षों की वित्तीय जानकारी।

Faalcon Concepts IPO GMP Hindi Reviewe – इस आईपीओ का पूरा नाम Faalcon Concepts Limited IPO है। Faalcon Concepts Limited की स्थापना साल 2018 में हुई थी। यह कंपनी शॉपिंग मॉल, होटल और अस्पतालों सहित सभी तरह के कमर्शियल बिल्डिंग्स का दरवाज़ा, रोशनदान, खिड़कियां, एल्यूमीनियम मिश्रित पैनल का निर्माण काम करती है।

फालकॉन कांसेप्ट लिमिटेड कंपनी का आईपीओ शुकरवार 19 अप्रैल 2024 से खुलने जा रहा है और यह मंगलवार 23 अप्रैल 2024 को बंद होगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस इशू आईपीओ है। कंपनी इस आईपीओ से 12.09 करोड़ रुपया जुटा पायेगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 19.5 लाख शेयर्स को फ्रेश जारी कर रही है।

इस आईपीओ में निवेशक शुकरवार 19 अप्रैल 2024 से मंगलवार 23 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। शेयर्स का आवंटन बुधवार 24 अप्रैल 2024 को होने की संभावना है। एवं रिफंड और डीमैट ट्रांसफर बृहस्पतिवार 25 अप्रैल 2024 को होगा। इसका लॉट साइज 2000 शेयर्स है और फेस वैल्यू 10 रुपया प्रति शेयर्स है। एवं प्राइस 62 रुपया प्रति शेयर्स होगा।

यह आईपीओ शुकरवार 26 अप्रैल 2024 को BSE SME पर लिस्ट होता देख सकते हैं। तो चलिए इस आईपीओ को विस्तार से जानते है।

इसे भी देखें – Ramdevbaba Solvent Limited IPO Hindi

Table of Contents

Faalcon Concepts Limited IPO Hindi - IPO Information

फालकॉन कांसेप्ट लिमिटेड की आईपीओ से सम्बंधित सभी जानकारियां एक विश्तृत टेबल में दी गयी है। धयानपूर्वक इस टेबल का अध्यन करें।

IPO Name
Faalcon Concepts IPO
IPO Start Date
Friday, April 19, 2024
IPO End Date
Tuesday, April 23, 2024
Issue Type
Fixed Price Issue IPO
Price
₹62 per share
Lot Size
2000 Shares
Face Value
₹10 per share
Fresh Issue Shares
1,950,000 shares
Shares Allotment Date
Wednesday, April 24, 2024
Demat Transfer
Thursday, April 25, 2024
Listing Date
Friday, April 26, 2024
Listing Exchange Name
BSE SME

Faalcon Concepts IPO - Category Wise Lot Size

Category
Lots
Shares
Amount
Retail (Min)
1
2000
₹124,000
Retail (Max)
1
2000
₹124,000
HNI (Min)
2
4000
₹248,000

Faalcon Concepts Limited Company Information

फालकॉन कांसेप्ट लिमिटेड की स्थापना साल 2018 में हुई थी। यह कंपनी शॉपिंग मॉल, होटल और अस्पतालों सहित सभी तरह के कमर्शियल बिल्डिंग्स का दरवाज़ा, रोशनदान, खिड़कियां, एल्यूमीनियम मिश्रित पैनल का निर्माण काम करती है।

फालकॉन कांसेप्ट लिमिटेड कंपनी के परमोटर श्रीमती एकता सेठ, श्री त्रिभुवन सेठ और श्री पृथ्वी सेठ हैं।

कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में एस्पिरिट टेक्नो कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, गैलेक्सी मैग्नम इंफ्रा हाइट लिमिटेड, बब्बर फिल्म्स, मैकॉन्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, सिल्वर्स 107 स्टोन रीजेंसी प्राइवेट लिमिटेड, सेंट जेवियर स्कूल, गुड़गांव हाई स्कूल इत्यादि है। कंपनी ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली के अलावा विदेशों में में भी सेवा प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ेंVodafone Idea Limited FPO

Objectives of the IPO Issue - (Faalcon Concepts IPO GMP Hindi )

फालकॉन कांसेप्ट लिमिटेड इस आईपीओ से जुटाए हुए पैसे का उपयोग निम्नलिखित चीज़ों में करेगी।

  • स्ट्रक्चरल एक्विपमेंट की खरीदारी के लिए।
  • सामान्य कॉर्पोरटे खर्च के लिए।
  • कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए।

इसे भी पढ़ें – Grill Splendour Services Limited IPO

Faalcon Concepts Limited IPO (Faalcon Concepts IPO GMP)

KPI
Values
ROE
27.49%
ROCE
26.18%
Debt/Equity
0.58
RoNW
20.88%
P/BV
9.21
PAT Margin (%)
10.57
Current GMP
-

Faalcon Concepts Limited Financial Information

फालकॉन कांसेप्ट लिमिटेड कंपनी की वित्तीय जानकारी निचे प्रदर्शित किया गया है जिसमे 31 मार्च 2021 से 31 अक्टूबर 2023 तक कंपनी की साझा डाटा के आधार पर कमाई,टैक्स के बाद प्रॉफिट,नेट वर्थ,एसेट्स और उधार/क़र्ज़ की जानकारी दी गयी है।


31 मार्च, 2023 के वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच फाल्कन कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड के राजस्व में -28.5% की कमी आई और कर पश्चात लाभ (PAT) में 83.58% की वृद्धि हुई।

सभी राशि लाख में है।

Period
31 Oct 2023
31 Mar 2023
31 Mar 2022
31 Mar 2021
Assets
1,417.67
1,292.64
916.77
553.85
Revenue
1,249.11
1,324.81
1,852.93
502.21
Profit
131.82
179.52
97.79
12.34
Net Worth
631.39
327.53
129.02
22.23
Total Borrowing
366.04
190.58
67.10
48.30

Faalcon Concepts Limited IPO Hindi - Apply Or Not

प्रस्तुत डाटा के आधार पर आप ये समझ ही गए होंगे की फालकॉन कांसेप्ट लिमिटेड कंपनी की वित्तीय स्तिथि अच्छी है। 31 मार्च, 2023 के वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच फाल्कन कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड के राजस्व में -28.5% की कमी आई और कर पश्चात लाभ (PAT) में 83.58% की वृद्धि हुई।

वैसे किसी भी आईपीओ का ओवर सब्सक्रिप्शन और 50 % से अधिक GMP सस्टेन करने पर आईपीओ निवेश के लिए अच्छा मन जाता है।

यह आईपीओ शुकरवार 19 अप्रैल 2024 से खुलने जा रहा है आईपीओ खुलने के बाद इसकी GMP और डिमांड का पता चलेगा।

नोट – आईपीओ से जुडी ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें

Faalcon Concepts Limited Contact Details

Faalcon Concepts Limited
N-75 Ground Floor Mayfield Garden,
Sector-51NA
Gurgaon – 122018
Phone: + 91-124-4383074
Email: info@faalcon.in
Website: http://www.faalcon.in

Releted Post - Faalcon Concepts IPO GMP Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a Comment