दोस्तों अगर आप भी ये जानना चाहते हैं के Share Market Kya Hai और शेयर मार्केट कैसे सीखें तो आप बिलकुल सही स्थान पे आये हैं। इस आर्टिकल में हम शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्किट कैसे सीखें एवं शेयर मार्किट से जुड़े सभी बेसिक कॉन्सेप्ट और फंडामेंटल को जानेंगे।
Table of Contents
Share Market Kya Hai और शेयर मार्केट कैसे सीखें
ऐसा माना जाता है के भारतीय शेयर बाजार में इतना जायदा पैसा है की वो देश की सारे पैसे की कमी को दूर कर सकता है। ऐसे में बहुत सरे लोगों की रूचि ये जानने में है के आखिर शेयर मार्किट क्या है और शेयर मार्किट को कैसे सीखें। भारत में कोविद -19 के लॉकडाउन के बाद बहुत सरे लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने और प्रॉफिट कमाने के इच्छुक हुए हैं। लेकिन वैसे लोग जिनके पास शेयर मार्केट का सही जानकारी नहीं है वो अपने पैसों का लॉस कर लेते हैं। ऐसे में ये ब्लॉग उनके लिए वरदान साबित होगा जो शेयर मार्केट को बिगिनर से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम Share Market Kya Hai और शेयर मार्केट कैसे सीखें और शेयर मार्केट से जुड़े सभी टर्म्स को जानेंगे।
शेयर मार्केट को हम स्टॉक मार्केट और इक्विटी मार्केट के नाम से भी जानते हैं। इन तीनो का एक ही मतलब होता है। शेयर मार्किट एक वित्तीय बाजार है जहाँ कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं। किसी कंपनी के शेयर खरीदने का मतलब होता है की उस कंपनी में कुछ प्रतिशत सवामित्वा खरीदते हैं यानि के उस कंपनी के कुछ अंश के मालिक बन जाते हैं। अगर उस कंपनी को प्रॉफिट होगा तो आपको कुछ प्रतिशत प्रॉफिट मिलेगा और लॉस होगा तो आपको भी कुछ प्रतिशत लॉस सहना पड़ेगा।
मार्किट के मुताबिक कई चीज़ों में फेर बदल और उतर चढ़ाव के कारण किसी कंपनी के शेयर का मूल्य घटता और बढ़ता रहता है। जिसके चलते कुछ लोगों को प्रॉफिट तो कुछ लोगो को लॉस सहना पड़ता है। पहले शेयर की खरीद बिक्री मौखिक होती थी परन्तु अब सारा खरीद बिक्री स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर से होता है। इंटरनेट पर भी ये सुविधा उपलभ्ध है अपने डीमैट अकाउंट के ज़रिये शेयर को खरीद और बेच सकते हैं तथा धन अर्जित कर सकते हैं।
शेयर मार्केट के प्रकार : प्राथमिक और द्वितीयक मार्केट (Primary And Secondry Market)
प्राथमिक मार्केट – प्राथमिक मार्केट में नए शेयर और बांड जारी किये जाते हैं। प्राथमिक मार्केट को न्यू इस्सू मार्केट भी कहते हैं। इस मार्किट में कंपनी इन्वेस्टर को शेयर बेचती है जिससे कंपनी को फण्ड मिलता है। और जो इन्वेस्टर उस कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं उसे उस कंपनी की कूछ हिस्सेदारी मिल जाती है। प्राइमरी मार्केट में सीधा इन्वेस्टर और कंपनी के बिच ट्रांसेक्शन होता है।
प्राइमरी मार्केट में कंपनी अलग -अलग तरीके से फण्ड जुटती है।
- Public Issue(IPO)
- Private Placement.
- Right Issue.
द्वितीयक मार्केट – स्टॉक एक्सचेंज ही सेकेंडरी मार्किट होता है। ये एक ऐसा स्थान है जहाँ स्टॉक ,बांड तथा म्यूच्यूअल फण्ड का कारोबार होता है अर्थात उसे ख़रीदा और बेचा जाता है। इस उत्पाद को पहले प्राइमरी मार्केर्ट में आईपीओ के ज़रिये जारी किया जाता है और द्वितीय मार्केट में लाया जाता है जहा लोगों के बिच इसका कारोबार होता है। द्वितीय मार्केट को आफ्टर इशू मार्किट भी कहा जाता है।
स्टॉक एक्सचैंज क्या है - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
स्टॉक एक्सचेंज – यह एक ऐसा स्थान है जहाँ स्टॉक का एक्सचेंज किया जाता है। मतलब कोई अपने शेयर को बेचता है तो कोई उस शेयर को खरीदता है। यह व्यक्ति ,ब्रोकर या एजेंट हो सकते हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत के बड़े स्टॉक एक्सचेंज में एक हैं। इसकी स्थापना वर्ष 1992 में मुंबई में किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग स्टॉक मार्किट कहा जाता है। यह देश का पहला डिजिटल और आटोमेटिक ट्रेडिंग सिस्टम प्रदान करता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 1600 कंपनियां रजिस्टर्ड है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज – यह भारत का पहला और सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना वर्ष 1875 में मुंबई में की गयी थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 6000 कंपनियां लिस्टेड है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) क्या है ?
- SEBI का फूल फॉर्म Securities And Exchange Board Of India है।
- SEBI के चेयरमैन माधबी पूरी बूच है।
- SEBI का मूल काम प्रतिभूतियों में निवेशकों के हितों की रक्षा करना तथा प्रतिभूति बाजार को बढ़वा देना एवं नियमित करना है।
NSDL और CDSL क्या है ?
NSDL का फूल फॉर्म National securities Depositories Ltd है और CDSL का फूल फॉर्म Central Depositories Securities Ltd है। और दोनों का काम स्टॉक खरीदार और बिक्रेता के बिच ट्रांसेक्शन को सेटल करना है।
ब्रोकर या स्टॉक ब्रोकर
शेयर ब्रोकर एक ऐसा व्यक्ति या कंपनी होता है जो दूसरे के बिहाल्फ में शेयर खरीदता और बेचता है , जिसके बदले वो थोड़ा ब्रोकरेज या कमिशन लेते है।
Angelone, Upstox, 5paisa इत्यादि प्रमुख ब्रोकर हैं।
शेयर मार्किट कैसे सीखें ?
शेयर मार्किट सिखने के लिए निचे दिए हुए इंस्टिट्यूट में नामांकन करा के शेयर मार्किट से रिलेटेड कोर्स कर सकते हैं।
- NSE ACADEMY
- BSE ACADEMY
- NIFM AND NISM
इसके अलावा आप हमारे इस ब्लॉग ShareMarketTraining.in के जरिये भी शेयर मार्केट के बारे बेसिक कॉन्सेप्ट और फंडामेंटल चीज़ें समझ सकते हैं। इस ब्लॉग पे निम्नलिखित चीज़ें डिटेल में बताई जाएगी।
- Basic Concept And Fundamental Of Share Market
- Technical Analysis
- Single Candlestick Patterns
- Double Candlestick Patterns
- Tripal Candlestick Patterns
- All Type Of Support And Resistence
- Chart Patterns
- Febonacci Retracement
- Harmonic Patterns
- Fundamental Analysis
- Option And Future Trading
- Swing Trading
- Understanding Of Trend- Up Trend,Down Trend,Sideways Trend
- Risk Management
- Money Management
- Trading Psychology
- Finding Best Entry, Target And Exit
- Stoploss Setting
- Demat Account Opeaning
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले कुछ जरुरी बातें जरूर अपनाएं।
- किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस अच्छे से करे।
- निवेश करने से पहले अपने लॉस का निर्धारण करें और स्टॉप लॉस जरूर सेट करें।
- सही समय पर एंट्री करें और टारगेट मिलते ही मार्किट से एग्जिट करें ज्यादा लालच के चक्कर में न रहें।
- स्टॉक मार्किट में निवेश करने के लिए लोन या उधार की राशि बिलकुल भी इस्तेमाल न करें।
- प्रॉपर रिस्क मैनेजमेंट और मनी मैनेजमेंट फॉलो करें।
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें।
- शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहले अपना डीमैट अकाउंट ओपन करें।
- शेयर का फंडामेंटल एनालिसिस करें और अपने डीमैट अकाउंट से निवेश करें।
सारांश -
इस आर्टिकल में हमने शेयर बाजार क्या है और उससे जुड़े सभी पहलुओं को समझे हैं। आज के समय में शेयर मार्केट पैसिव इनकम का बहुत अच्छा जरिया है। शेयर मार्किट को अचे से सीखे और अपने निवेश की जर्नी में इस्तेमाल करें।
Share Market Kya Hai – और शेयर मार्केट कैसे सीखे: FAQS
1. शेयर बाज़ार क्या है?
शेयर मार्किट एक वित्तीय बाजार है जहाँ कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं।
2. शेयर बाज़ार कैसे कार्य करता है?
शेयर बाज़ार एक नीलामी-आधारित के रूप में काम करता है जहाँ खरीदार और विक्रेता ब्रोकर कहे जाने वाले मध्यस्थों के माध्यम से एक साथ आते हैं। ये ब्रोकर निवेशकों के बीच व्यापार की सुविधा प्रदान करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आपूर्ति और मांग के आधार पर उचित कीमतें निर्धारित की जाएं।
6 thoughts on “Share Market Kya Hai – और शेयर मार्केट कैसे सीखे हिंदी में”