सेंसेक्स शेयर मार्केट को समझे इन 5 पॉइंट में- Sensex Full Details In Hindi

अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश कर के पैसा कामना चाहते हैं तो आपको भी पता होना चाहिए सेंसेक्स शेयर मार्केट और निफ़्टी क्या होते हैं। इस आर्टिकल के माधयम से आप सेंसेक्स शेयर मार्केट का गणित  डिटेल में जानेंगे और सेंसेक्स शेयर मार्केट से जुड़े सभी टर्म्स को समझेंगे।

Table of Contents

सेंसेक्स शेयर मार्केट के प्रमुख इंडेक्स हैं

आप अक्सर अख़बारों में या न्यूज़ चैनलों पर सुनते होंगे की आज सेंसेक्स 100 पॉइंट के बढ़त पे बंद हुआ या सेंसेक्स में बहुत उछाल देखि गयी या सेंसेक्स ने 200 पॉइंट की गिरावट दर्ज की गयी। ऐसे में आप लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता होगा की आखिर सेंसेक्स शेयर मार्केट में क्या होता है और सेंसेक्स में उतार- चढ़ाव किस चीज़ को दर्शाते हैं। और सेंसेक्स में ये उतार-चढ़ाव होता क्यों है।

सेंसेक्स शेयर मार्केट का प्रमुख इंडेक्स है जो की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के टॉप 30 कंपनियों के सम्मलेन से बना हुआ है। सेंसेक्स में इंडिया के सबसे बारे उधोगों से जुड़ी कम्पनियाँ शामिल होती हैं जो शम्मिलित रूप से सेंसेक्स कहलाती हैं और ये सेंसेक्स इंडिया के आर्थिक गति-विधि को दर्शाते हैं।

sensex-share-market-सेंसेक्स-शेयर-मार्केट

Sensex Full Form And Meaning- Sensex Kya Hai

सेंसेक्स शेयर मार्केट का खास इंडेक्स है। सेंसेक्स को सेंसिटिव इंडेक्स भी कहते हैं। सेंसेक्स का फुल फॉर्म(Sensex Full Form) STOCK EXCHANGE SENSITIVE INDEX होता है। 

सेंसेक्स भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का प्रमुख इंडेक्स है जो की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हज़ारों कंपनियों में से 30 सबसे बड़ी और सबसे जयदा कारोबार करने वाली कंपनियों पर नजर रखती है और उनके प्रतिदिन के कारोबार को सम्मिलित रूप से सेंसेक्स के जरिये दर्शाती है। सेंसेक्स में भारत के सबसे बड़े उधोगों की 30 सबसे बड़ी कम्पनियाँ शामिल हैं। ऑर ये भारत के आर्थिक गति-विधि को भी दर्शाते हैं।

सेंसेक्स शेयर मार्केट के इंडेक्स के रूप में शुरुआत

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सेंसेक्स की शुरुआत साल 1986 में हुआ था। उस वक़्त सेंसेक्स का बेस पॉइंट 100 पॉइंट रखा गया था। साल 1990 के मध्य तक सेंसेक्स 1000 पॉइंट के स्तर को पार कर गया और साल 1999 में सेंसेक्स 5000 पॉइंट का आंकड़ा भी पार कर गया। सेंसेक्स की असल उड़न साल 2005 के बाद प्रारम्भ हुआ और साल 2013 तक ये अपने उच्च्तम स्तर 21480 को पार कर एशिया का सबसे ज्यादा वैल्यू वाला इंडेक्स बन गया।

सेंसेक्स में कंपनियों को लिस्ट करने की पात्रता

सेंसेक्स शेयर मार्केट का अहम् इंडेक्स है। इसलिए सेंसेक्स में कंपनियों को शामिल करने के लिए निम्नलिखित चीज़ों का धयान रखा जाता है।

  • बाजार पूंजीकरण(Market Capitalization)– कंपनी का मार्केट कैप इंडेक्स के मार्केट कैप का कम से कम 0.5 प्रतिशत होना चाहिए। 
  • व्यापार आवृत्ति( Trade Frequency)– कंपनी के शेयर का ट्रेड पिछले एक साल में 100 प्रतिशत होना आवश्यक है। 
  • औसत दैनिक वयापार और टर्नओवर( Avarege Daily Trade Turnover)- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी कंपनियों में उस कंपनी का औसत दैनिक वयापार और टर्नओवर के मामले में पिछले एक साल में टॉप 150 कंपनियों में शामिल होना चाहिए। 
  • कंपनी का इतिहास( Company History)- कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कम से कम एक साल पहले से हो। 

सेंसेक्स शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी को शामिल करने की लिए इन सभी बिंदुओं पर नजर रखता है।

सेंसेक्स शेयर मार्केट में गणना की विधि

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज शेयर मार्केट की गणना मुक्त फ्लोट बाजार पूंजीकरण विधि द्वारा करता है। इन 30 कंपनियों के स्टॉक के प्रदर्शन का प्रभाव सेंसेक्स शेयर मार्केट पर पड़ता है। सेंसेक्स के पॉइंट की गणना में फ्री फ्लोट मार्केट कैप वैल्यू को बेस वैल्यू या 100 के इंडेक्स दिवाइज़र द्वारा विभाजित किया जाता है।

सेंसेक्स में लिस्टेड कम्पनियाँ - Companies Listed in Sensex

Reliance Industries ltd
11.99%
HDFC Bank
11.84%
Infosys Ltd
9.06%
HDFC
8.30%
ICICI Bank
7.37%
TCS
5.76%
KOTRAK BANK
4.88%
HINDUNILVR
3.75%
ITC
3.49%
AXISBANK
3.35%
L&T
3.13%
BAJAJFINANCE
2.63%
SBIN
2.59%
BHARTIAIRTEL
2.31%
ASIAN PAINT
1.97%
HCL TECH
1.89%
MARUTI
1.72%
M&M
1.48%
ULTRACEMCO
1.40%
SUNPHARMA
1.16%
TECHM
1.11%
TITAN
1.11%
NESTLIEND
1.07%
BAJAJFINSV
1.04%
INDUSINDBK
1.03%
POWERGRID
1.03%
TATASTEEL
1.01%
NTPC
0.94%
BAJAJ AUTO
0.86%
ONGC
0.73%

सेंसेक्स का समय - Sensex Timing

sensex-share-market

सेंसेक्स में कारोबार का समय सुबह 9 :15 से दोपहर 3:30 बजे तक होता है। साथ ही सुबह 9:00 से 9:15 बजे तक प्री मार्केट सेशन होता है और दोपहर 3:30 से 3:45 तक पोस्ट मार्केट सेशन होता है। सेंसेक्स शेयर मार्केट में कारोबार सोमवार से शुक्रवार तक अपने नियमित समय से होता है। सेंसेक्स शेयर मार्किट में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है। पर्व त्यौहार के अवसर पर भी सेंसेक्स शेयर मार्केट का कारोबार बंद रहता है जिसकी सुचना पूर्व में दे दी जाती है।

सेंसेक्स शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें ?

  • डीमैट अकाउंट – सेंसेक्स शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहले अपना डीमैट अकाउंट ओपन करें। हाल के वर्षों में AngleOneZerodha और Upstox कुछ प्रमुख ब्रोकर हैं। इनके माध्यम से आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
  • डीमैट अकाउंट के लिए जरुरी चीज़ें – डीमैट अकाउंट खोल्नर की लिए आपको आधार कार्ड , पैन कार्ड और बैंक खाता चाहिए।
  • Exchange Trade Funds(ETFs) के माध्यम से सेंसेक्स में निवेवश कर सकते हैं। की कीमतों में उतर-चढ़ाव होते रहते हैं। उन्हें लाइव कीमतों पर खरीद और बेच सकते हैं। 

सेंसेक्स शेयर मार्केट पर लॉकडाउन का प्रभाव

sensex-share-market

कोविद -19 का असर दुनिया भर के स्टॉक मार्केट के साथ-साथ इंडियन स्टॉक मार्केट पर भी पड़ा। इंडिया में लॉकडाउन लगते ही सेंसेक्स शेयर मार्केट बुरी तरह टूट गया और यह अपने रिकॉर्ड निचले स्तर 25980 पॉइंट पर पहुँच गया। धीरे धीरे सेंसेक्स शेयर मार्केट रिकवर होते होते फ़िलहाल 74160 पर कारोबार कर रहा है।

लॉकडाउन के बाद सेंसेक्स शेयर मार्केट की खास उपलब्धियां

  • 21 January 2021– दिन का कारोबार पहली बार 50000 पॉइंट पर पहुंचा। 
  • 5 February 2021– दिन का कारोबार पहली बार 51000 का आंकड़ा पार किया। 
  • 22 June 2021– सेंसेक्स का कारोबार 53000 के आकड़े को छुआ। 
  • 24 September 2021– सेंसेक्स का कारोबार 60000 के पार गया। 
  • 30 November 2022– सेंसेक्स का कारोबार 63000 के पार गया। 
  • 06 july 2023– सेंसेक्स का कारोबार 65800 के स्तर पर बंद हुआ। 
  • 07 March 2024- सेंसेक्स का कारोबार फ़िलहाल 74160 पर चल रहा है। 

निष्कर्ष - Summry Of The Article

इस आर्टिकल में हमने सेंसेक्स के बारे डेटल में समझा। जैसे की सेंसेक्स में कितनी कम्पनिया शामिल है , सेंसेक्स में कारोबार , सेंसेक्स का समय ,सेंसेक्स में निवेश ,सेंसेक्स का इतिहास ,सेंसेक्स पे कोविद -19 का प्रभाव और सेंसेक्स की गणना। उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और सेंसेक्स शेयर मार्केट से रिलेटेड सारे टॉपिक अच्छे से समझ गए होंगे। फिर भी कोई डाउट हो तो हमें कमेंट करें। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अगर आप शेयर मार्केट का बेसिक कॉन्सेप्ट और फंडामेंटल जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल भी जरूर देखें। शेयर मार्केट कैसे सीखे इसमें विस्तार से बताया गया है।

Share Market Kya Hai – और शेयर मार्केट कैसे सीखे

 

सेंसेक्स शेयर मार्केट को समझे इन 5 पॉइंट में- Sensex Full Details In Hindi : Frequently Asked Question.

1.सेंसेक्स में कितनी कंपनी होती है?

सेंसेक्स शेयर मार्केट का प्रमुख इंडेक्स है जो की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के टॉप 30 कंपनियों के सम्मलेन से बना हुआ है

2.सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है?

सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सबसे बड़ा इंडेक्स है जबकि निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है। सेंसेक्स में 30 कम्पनियाँ लिस्टेड है जबकि निफ़्टी में 50 कम्पनिया लिस्टेड हैं।

3.सेंसेक्स कितने बजे खुलता है?

सेंसेक्स के खुलने का समय सुबह 9:15 है। सेंसेक्स सोमवार से शुकरवार तक इसी टाइम पे खुलता है जबकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है।

4.सेंसेक्स कितने बजे बंद होता है?

सेंसेक्स प्रतिदिन दोपहर 3:30 को बंद होता है। सप्ताह में 2 दिन सेंसेक्स का छुट्टी रहता है। शनिवार और रविवार को सेंसेक्स शेयर मार्केट बंद रहता है।

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “सेंसेक्स शेयर मार्केट को समझे इन 5 पॉइंट में- Sensex Full Details In Hindi”

Leave a Comment