About Us
Table of Contents
प्रिये पाठकों ShareMarketTraining.in ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश ,ट्रेड करते हैं या आपकी रूचि हिंदी में वित् एवं निवेश (Finance and Investment) और तकनिकी एवं मौलिक विश्लेषण (Technical And Fundamental Analysis) सरलता से सीखना चाहते हैं, तब आप बिलकुल सही स्थान पर आये हैं।
जो लोग शेयर मार्केट में बिलकुल शुरुआती स्तर (Beginner) हैं वो भी इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ हिंदी भाषा में सिख सकते हैं।
हमारा उद्देश्य शेयर मार्केट से सम्बंधित सभी बेसिक कॉन्सेप्ट और फंडामेंटल चीज़ें बिलकुल सरलता से पूर्ण वयाख्या के साथ हिंदी में समझा सकें। हमारी कोशिश है के हम अपने सभी आर्टिकल को बिलकुल आसान तरीके से विस्तार से लिखूं ताकि आपको उस टॉपिक से सम्बंधित कोई भी डाउट न रहे।
शेयर मार्केट को अच्छे से समझने के लिए इस ब्लॉग पर आप निम्नलिखित चीज़ें सीखेंगे।
- Basic Concept And Fundamental Of Share Market
- Technical Analysis
- Single Candlestick Patterns
- Double Candlestick Patterns
- Tripal Candlestick Patterns
- All Type Of Support And Resistence
- Chart Patterns
- Febonacci Retracement
- Harmonic Patterns
- Fundamental Analysis
- Option And Future Trading
- Swing Trading
- Understanding Of Trend- Up Trend,Down Trend,Sideways Trend
- Risk Management
- Money Management
- Trading Psychology
- Finding Best Entry, Target And Exit
- Stoploss Setting
- Demat Account Opeaning
About ShareMarketTraining.in Auther
ShareMarketTraining.in ब्लॉग की शुरुआत 01 मार्च 2024 को समस्तीपुर, बिहार के सितारे आलम के द्वारा किया गया।
Sitare Alam– मैकेनिकल इंजीनियर , निवेशक एवं ट्रेडर (पिछले 4 वर्षों से ), मेरा मानना है की शेयर मार्केट में बिना ज्ञान के इन्वेस्ट या ट्रेड करना बहुत जोखिम भरा काम है। इससे माल की हानि हो सकती है। शेयर मार्किट से प्रॉफिट कमाने के लिए पाठकों से अनुरोध करता हूँ के वो पहले शेयर मार्केट के सभी बेसिक कांसेप्ट और फंडामेंटल को समझे उसके बाद ही इन्वेस्ट करें।
इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य आप लोगों को शेयर मार्केट में होने वाले नुकसान से बचाना है, आपको पूर्ण रूप से शेयर मार्केट और ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दे कर। हमारी कोशिश है की शेयर मार्केट के बारे में बिलकुल बिगिनर लेवल से एडवांस लेवल तक सीखा सकू और आपके सारे कांसेप्ट क्लियर करते रहें।
फिर भी आपका कोई सवाल हो या कोई टॉपिक डिटेल्स में समझना हो तो आप हमें बेझिझक हो के ईमेल करें।
arzoosamer@gmail.com
धन्यवाद