Creative Graphics solutions India Limited IPO GMP Hindi- सम्पूर्ण जानकारी

Creative Graphics solutions India Limited IPO GMP Hindi – क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड की स्थापना 2014 में हुई थी। यह फ्लेक्सोग्राफ़िक प्रिंटिंग प्लेट बनाती है। कंपनी को पहले तनुशी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 28 मार्च 2024 से खुलने जा रहा है और यह 04 अप्रैल 2024 को बंद होगा। यह एक बुक बिल्ट इशू आईपीओ है। कंपनी इस आईपीओ से 54.40 करोड़ रुपया जुटा पायेगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 64 लाख शेयर्स को फ्रेश जारी कर रही है।

इस आईपीओ में निवेशक 28 मार्च 2024 से 04 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। शेयर्स का आवंटन शुक्रवार 05 अप्रैल 2024 को होगाएवं रिफंड और डीमैट ट्रांसफर सोमवार 08 अप्रैल 2024 को होगा। इसका लॉट साइज 1600 शेयर्स है और फेस वैल्यू 10 रुपया प्रति शेयर्स है।

यह आईपीओ 28 मार्च 2024 को NSE/SME पर लिस्ट होता देख सकते हैं। तो चलिए इस आईपीओ को विस्तार से जानते है।

Table of Contents

Creative Graphics solutions India Limited IPO GMP Hindi Full Details

creative-graphics-solutions-india-limited-ipo-gmp-hindi
IPO Name
Creative Graphics solutions India Limited
IPO Start Date
Thursday, March 28, 2024
IPO End Date
Thursday, April 4, 2024
Price Band
₹80 to ₹85 per share
Lot Size
1600 Shares
Face Value
₹10 per share
Fresh Issue Shares
6,400,000 shares
Shares Allotment Date
Friday, April 5, 2024
Demat Transfer
Monday, April 8, 2024
Listing Date
Tuesday, April 9, 2024
UPI Cut Off Time
5 PM on April 4, 2024
Listing Exchange Name
NSE/SME

Creative Graphics solutions India Limited IPO Category Wise Lot Size

केटेगरी
लॉट्स
शेयर्स
कुल राशि
रिटेल (Min.)
1
1600
₹136,000
रिटेल (Max.)
1
1600
₹136,000
HNI (Min.)
2
3,200
₹272,000

Creative Graphics solutions India Limited IPO GMP And Company Details

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड की स्थापना 2014 में हुई थी। कंपनी के परमोटर दीपांशु गोयल और शारिका गोयल हैं। कंपनी को पहले तनुशी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

यह फ्लेक्सोग्राफ़िक प्रिंटिंग प्लेट बनाती है। कंपनी डिजिटल फ्लेक्सो प्लेट्स, पारंपरिक फ्लेक्सो प्रिंटिंग प्लेट्स, लेटर प्रेस प्लेट्स, मेटल बैक प्लेट्स और कोटिंग प्लेट्स बनाती है। कंपनी की दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां भी हैं। क्रिएटिव ग्राफिक्स प्रीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड और वेरेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड।

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड कंपनी 400 + कर्मचारी है अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है।

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड इस आईपीओ से जुटाए हुए पैसे का उपयोग निम्नलिखित चीज़ों में करेगी।

  • कंपनी की कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए
  • उधारों के भुगतान के लिए
  • सामान्य कॉर्पोरेट खर्च के लिए

Creative Graphics solutions India Limited IPO GMP Hindi

IPO CLOSE DATE
IPO PRICE
ROE
PAT Margin (%)
April 4, 2024
₹80 to ₹85
28.38%
15.06

Creative Graphics solutions India Limited - कंपनी की वित्तीय जानकारी

Creative Graphics solutions India Limited कंपनी की वित्तीय जानकारी निचे प्रदर्शित किया गया है जिसमे 31 मार्च 2021 से 30 सितम्बर 2023 तक कंपनी का कमाई,टैक्स के बाद प्रॉफिट,नेट वर्थ,एसेट्स और उधर की जानकारी दी गयी है। इस वित्तीय डाटा के आधार पर आप इस आईपीओ में खरीदारी का फैसला ले सकते है। 

Period
30 Sep 2023
31 Mar 2023
31 Mar 2022
31 Mar 2021
कमाई
4,845.69
9,178.34
6,868.33
4,804.34
नेट वर्थ
2,550.90
1,872.75
1,008.60
543.55
एसेट्स
10,031.29
6,600.07
4,497.40
3,471.15
उधार
4,499.90
2,290.52
950.57
894.64

नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में निम्नलिखित चीज़ें जरूर जान लें।

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)
धन जुटाने की वजह
कंपनी की शक्तियां और कमजोरियां
बिजनेस मॉडल
कंपनी का प्रॉफिट लॉस
एसेट्स एवं उधारी
Creative Graphics solutions India Limited कंपनी का ROE 28.38% है और ROCE 24.99% है।

Creative Graphics solutions India Limited IPO - अप्लाई करे या नहीं

प्रस्तुत डाटा के आधार पर आप ये समझ ही गए होंगे की क्रिएटिव ग्राफ़िक्स सोलूशन्स इंडिया लिमिटेड कंपनी की वित्तीय स्तिथि अच्छी है और ये कंपनी 2014 में बानी और प्रॉफिट कर रहा है। वैसे किसी भी आईपीओ का ओवर सब्सक्रिप्शन और 50 % से अधिक GMP सस्टेन करने पर आईपीओ निवेश के लिए अच्छा मन जाता है।

यह आईपीओ 28 मार्च 2024 से खुलने जा रहा है और आईपीओ खुलने के बाद इसकी GMP और डिमांड का पता चलेगा।

आईपीओ से जुडी ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें

इसे भी पढ़ें – SRM Contractors Limited IPO
इसे भी पढ़ें – K2 Infragen Limited IPO

Sharing Is Caring:

Leave a Comment